सौदा पत्रक' के माध्यम से भी खरीदी

सौदा पत्रक' के माध्यम से भी खरीदी


कोरोना के संकट के चलते इस बार किसानों को यह सुविधा दी जा रही है कि वे 'सौदा पत्रक' के माध्यम से भी व्यापारियों को सीधे अपना अनाज समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। प्रदेश में यह व्यवस्था 2009 तक चली थी, बाद में इसे बंद कर दिया गया था। इसके अलावा किसान आईटीसी के खरीदी केंद्रों और चौपाल पर भी अपनी उपज बेच सकेंगे।