राजधानी में रविवार को एक आईएएस अफसर और 12 साल की लड़की समेत 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

 राजधानी में रविवार को एक आईएएस अफसर और 12 साल की लड़की समेत 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत ये अफसर 2013 बैच के आईएएस हैं। इसके अलावा कोरोना से एक मौत की पुष्टि भी हुई है। चौकी इमामबाड़ा के रहने वाले 49 साल के इमरान खान की मौत शनिवार को हुई थी। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 133 से बढ़कर 142 हो गई है। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 75 कर्मचारी शामिल हैं। उधर, इंदौर में भी दो लोगों की मौत हुई है। आठ नए मरीज भी मिले हैं। 



राजधानी में मृत इमरान को एक साल से मुंह का कैंसर भी था। वे घर पर ही रहते थे। उन्हें संक्रमण कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है। उनके भाई राशिद ने बताया कि इमरान को हर 15 दिन में कीमो थैरेपी के लिए भर्ती किया जाता था। कीमो के बाद उन्हें उल्टी-दस्त और बुखार आ जाता था। शनिवार को अचानक तबीयत खराब होने पर एम्स ले जाया गया। यहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।