लॉकडाउन जारी रहेगा, नए स्वरूप में इसे आगे बढ़ाया जाएगा,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अमेरिका समेत अन्य देशों में जिस तरह से कोरोनावायरस का संक्रमण फैला है, उसे देखकर हमारे यहां भविष्य में क्या होगा हम कुछ नहीं कह सकते। हमारा पहला प्रयास है इसके संक्रमण को फैलने से रोकना और संक्रमण को रोकने में हम सफल हो रहे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 1050 टेस्ट की व्यवस्था थी। पेंडिंग सैंपल ज्यादा होने की वजह से आज ही स्टेट प्लेन से 1700 सैंपल दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी। 


मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन नए स्वरूप में इसे आगे बढ़ाया जाएगा। किसानों को इसमें छूट दी जाएगी। अभी लॉकडाउन हटाना अच्छा नहीं है। प्रदेश में संक्रमण की चपेट में 22 जिले आ चुके हैं। जनता की जिंदगी की कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने ये बात रविवार दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पूरे प्रदेश के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।  


चौहान ने कहा- इंदौर में लोगों की मौत का आंकड़ा इसलिए बढ़ा कि अधिकतर लोग ऐसी स्थिति में आए जब उनकी बीमारी बढ़ गई। कोरोना खतरनाक नहीं है, समय रहते लोग इलाज कराएं तो ये ठीक हो सकता है। अगर से फेंफड़ों में पहुंच जाए तो व्यक्ति का बचना मुश्किल हो जाता है। इंदौर में यही हुआ, जब तक लोग अस्पताल पहुंचे संक्रमण उनके फेंफड़ों तक पहुंच गया था। इसी वजह से लोगों की असमय मौत हो गई।