भोपाल मध्य प्रदेश की राजनीति में आए भूचाल का पटाक्षेप होने से पहले कांग्रेश के 22 बागी विधायक कौ  बीजेपी विधायक शरद कौल ने दिया इस्तीफा

भोपाल मध्य प्रदेश की राजनीति में आए भूचाल का पटाक्षेप होने से पहले कांग्रेश के 22 बागी विधायक कौ 


बीजेपी विधायक शरद कौल ने दिया इस्तीफा...


विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने इस्तीफा किया मंजूर...


कहा इतनी बड़ी संख्या मे सदस्यों का इस्तीफा मिलना मेरे लिए हृदय विदारक है.. विधानसभा अध्यक्ष. श्री नर्मदा  प्रसाद प्रजापति ने बताया कि संवैधानिक पद पर होने की वजह सेकांग्रेस के बागी 22 विधायकों और भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक का इस्तीफा मंजूर करना पड़ा


कांग्रेस के 22 बागी विधायक और एक बीजेपी विधायक विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति को अपने इस्तीफे भेजे थे ऐसे  कुल 23 इस्तीफे अब तक हुए मंजूर... किए गए हैं वही भारतीय जनता पार्टी के बागी विधायक श्री नारायण त्रिपाठी का इस्तीफा नहीं मिला है।


उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के विधानसभा में 230 सीटें हैं जिनमें से 2 सीटें पहले से ही रिक्त थी ! अव शेष 228 सीट में से 23 सीट के और स्टीफें होने के बाद अब मध्यप्रदेश विधानसभा में 205 सीट शेष रह गई हैं इनमें भारतीय जनता पार्टी की 106 सीट और कांग्रेस की 92 सीट एवं बहूजन समाज पार्टी की 2 सीट समाजवादी पार्टी की एक सीट और चार निर्दलीय विधायक रह गए हैं। जिससे कांग्रेस का संख्या बल सरकार को बनी रहने के लिए कम पड़ गया और फ्लोर  टेस्ट से पूर्व ही मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है!



Popular posts